
फरीदाबाद:11जनवरी, फ़रीदाबाद में पहली बार शुद्ध देसी रसोई की शुरुआत की गई श्री बालाजी होटल एनआईटी फरीदाबाद ने दूध दही का खाना यह है मेरा हरियाणा थीम की तर्ज पर अपने होटल में शुद्ध देसी रसोई की शुरुआत की यहां पर चूल्हे की रोटी सिलबट्टे की चटनी और चूल्हे पर ही बनी सब्जी और खीर का आनंद लिया जा सकता है जो देसी खाने के शौकीन है वह बालाजी होटल में देसी खाने का लुफ्त उठा सकते हैं