भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लखनऊ इकाई द्वारा भारत के संविधान के
निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 125वी जयंती के
अवसर पर व् संविधान में प्रदत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व् पिछड़े
वर्ग के अधिकारों की रक्षा हेतु तथा शहीद दलित छात्र रोहित वेमुला को
न्याय के लिए एक पैदल मार्च का आयोजन दिनाक 3 अप्रैल को सांय 4 बजे लखनऊ
के परिवर्तन चौक से चलकर हजरतगंज के अम्बेडकर प्रतिमा व् पार्क रोड
राजीव चौक से होते डॉ अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल (आंबेडकर स्मारक)
गोमती नगर तक किया गया । जिसमे लक्ष्य के साथ साथ अनेको अम्बेडकरवादी
संस्थायो के हजारो छात्र , छात्राएं , महिलाये व् पुरषो ने भाग लिया